FII foreign investors भारत मे शेअर मार्केट मे इन्व्हेस्टमेंट करते समय MSCI index, FTSE index, LSE index क्यो देखतें है
FII foreign investors भारत मे शेअर मार्केट मे इन्व्हेस्टमेंट करते समय MSCI index, FTSE index, LSE index क्यो देखतें है
जब Foreign Institutional Investors (FII) भारत में निवेश करते हैं, तो वो MSCI, FTSE, और LSE जैसे इंडेक्स इसलिए देखते हैं क्योंकि ये वैश्विक मानक (global benchmarks) हैं।
1. MSCI Index (Morgan Stanley Capital International)
ये दुनिया के अलग-अलग देशों के शेयर मार्केट को ट्रैक करता है।
अगर भारत के ज़्यादा शेयर MSCI India Index में शामिल होते हैं, तो FIIs ज़्यादा पैसा भारत में लगाते हैं क्योंकि उनके फंड को इस इंडेक्स को फॉलो करना होता है।
मतलब — MSCI inclusion = ज़्यादा विदेशी पैसा भारत में।
2. FTSE Index (Financial Times Stock Exchange)
ये भी ग्लोबल इंडेक्स है जो कई देशों के मार्केट को ट्रैक करता है।
FII देखता है कि भारत का मार्केट FTSE इंडेक्स में कितना वज़न रखता है, ताकि वो उसी हिसाब से निवेश कर सके।
3. LSE (London Stock Exchange) Index
यहाँ पर कई विदेशी फंड और ETFs लिस्टेड होते हैं जो भारत जैसे उभरते देशों में निवेश करते हैं। इसलिए FIIs भारत के मार्केट की तुलना LSE में ट्रेड होने वाले similar फंड्स से करते हैं।
FIIs इन इंडेक्स को इसलिए देखते हैं ताकि उन्हें
भारत का वैश्विक मार्केट में वज़न पता चले,
रिस्क और रिटर्न की तुलना हो सके,
और उनके फंड अलोकेशन के नियमों के हिसाब से निवेश तय किया जा सके।
Comments
Post a Comment