Skip to main content

Do not take PF account lightly, you get these 5 big benefits


  Those employed in the country get the facility to deposit money in PF (Provident Fund).  Contribution to PF is mandatory, which is deducted from people's salary and deposited.  Every month a small amount of money is deposited in your PF account and by the time of retirement a large amount is ready.  This money is maintained by EPFO ​​(Employees Provident Fund Organization).  Let us know that interest continues to be paid on this deposit.  EPFO invests your deposited money in many places to pay interest.  You can withdraw PF money before retirement.  But it is advisable to use this money only in times of extreme need.  This is a kind of investment on which you get interest.  But PF account has 5 major advantages, which no one can ignore.


1. High interest rate

     As mentioned above, you get an interest rate on the money that is deposited in your PF account.  But this interest rate is quite high.  Presently, there is a much higher interest rate on the PF account than the savings schemes of post office and FD interest rate.  It has been announced to pay 8.5 percent interest rate on the PF account for the current financial year.  The interest rate is announced by the EPFO ​​after review for every financial year.

2. Tax benefit

    The benefit of tax deduction under Section 80 (C) of the Income Tax Act on PF account is given.  A major benefit of this scheme is that under the Pension Scheme, 1995 (EPS), you get pension throughout your life.


3. Can withdraw money

For your information, let us know that you get the facility to withdraw money from the PF account at the time of need.  You can withdraw partial amount from PF account at any time of need.  The good thing is that the government has given special facility to PF account holders to withdraw money from the account in view of the coronovirus epidemic.

4. Free insurance of Rs 6 lakhs

      EPF account holders get life insurance cover under the EDLI rules of EPFO.  The EPF account holder does not have to pay any premium for this.  In this life cover, an employee can earn up to Rs 6 lakh or 20 times of his basic monthly salary (whichever is less).  In case of chronic illness, accidental death or even normal death, the provident fund account holder can claim a nominee for life cover.

5 There is so much money deposited

  Explain that both the company and the employee (you) have to deposit 12-12% of your basic salary in the PF account.  That is, 12% of your basic salary is deducted and the company collects the same amount and deposits it in the PF account.  Not everyone can open a PF account under the rules.  Only the registered company employees can open a PF account and they can deposit money in it.

Translated in Hindi

PF Account को हल्के में न लें, मिलते हैं ये 5 बड़े फायदे

 देश में नौकरी करने वाले लोगों को पीएफ (प्रोविडेंट फंड) में पैसा जमा करने की सुविधा मिलती है। पीएफ में योगदान अनिवार्य है, जो कि लोगों की सैलेरी से काट कर जमा कराया जाता है। हर महीने आपके पीएफ अकाउंट में थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा होता रहता है और रिटायरमेंट के समय तक एक बड़ी रकम तैयार हो जाती है। इस पैसे की देख-रेख ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) करता है। बता दें कि इस जमा पैसे पर ब्याज भी मिलता रहता है। ईपीएफओ ब्याज देने के लिए आपके जमा पैसे को कई जगह निवेश करता है। पीएफ का पैसा आप रिटायरमेंट से पहले निकाल सकते हैं। मगर ये पैसा बेहद सख्त जरूरत के समय ही इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। ये एक तरह का निवेश है, जिस पर आपको ब्याज मिलता है। पर पीएफ अकाउंट 5 बड़े मुख्य फायदे हैं, जिन्हें कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।

1.ऊंची ब्याज दर

    जैसा कि ऊपर बताया गया है कि आपका जो पैसा पीएफ खाते में जमा होता है उस पर आपको ब्याज दर मिलती है। मगर ये ब्याज दर काफी अधिक होती है। इस समय पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं और एफडी की ब्याज दर के मुकाबले पीएफ खाते पर काफी ऊंची ब्याज दर है। पीएफ खाते पर चालू वित्त वर्ष के लिए 8.5 फीसदी ब्याज दर देने का ऐलान किया गया है। ईपीएफओ की तरफ से हर वित्त वर्ष के लिए समीक्षा के बाद ब्याज दर का ऐलान किया जाता है।

2. टैक्स बेनेफिट 

   पीएफ अकाउंट पर आयकर अधिनियम की धारा 80 (सी) के तहत टैक्स कटौती का फायदा दिया जाता है। इस स्कीम का एक बड़ा फायदा ये भी है कि पेंशन योजना, 1995 (ईपीएस) के तहत आपको जिंदगी भर पेंशन मिलती है।

3. निकाल सकते हैं पैसा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जरूरत के समय आपको पीएफ खाते से पैसा निकालने की सुविधा मिलती है। आप किसी जरूरत के समय पीएफ खाते से आंशिक राशि निकाल सकते हैं। अच्छी बात ये है कि सरकार ने कोरोनोवायरस महामारी के मद्देनजर पीएफ खाताधारकों को अकाउंट में से पैसा निकालने की खास सुविधा दी है।

  4. 6लाख रु का फ्री इंश्योरेंस

     ईपीएफओ के ईडीएलआई नियमों के तहत ईपीएफ खाताधारक को जीवन बीमा कवर मिलता है। ईपीएफ खाताधारक को इसके लिए किसी प्रीमियम का भी भुगतान नहीं करना होता। इस लाइफ कवर में कर्मचारी अपने मूल मासिक वेतन का 6 लाख रु या 20 गुना तक (जो भी कम हो) हासिल कर सकता है। लंबी बीमारी, आकस्मिक मृत्यु या सामान्य मृत्यु के मामले में भी प्रोविडेंट फंड खाताधारक का नॉमिनी लाइफ कवर के लिए क्लेम कर सकता है।

5. इतने पैसे होते हैं जमा

 बता दें कि पीएफ खाते में कंपनी और कर्मचारी (आपको) दोनों को आपकी बेसिक सैलेरी के 12-12 फीसदी जमा करने होते हैं। यानी आपकी बेसिक सैलेरी से 12 फीसदी राशि कटती है और कंपनी भी उतना ही पैसा मिला कर पीएफ खाते में जमा कर देती है। नियमों के तहत हर कोई पीएफ खाता नहीं खोल सकता है। केवल रजिस्टर्ड कंपनी के कर्मचारियों की पीएफ खाता खुल सकता है और वो उसमें पैसा जमा कर सकते हैं। 







Comments

Popular posts from this blog

जब क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमत कम होती है तो इसका असर कई सेक्टर्स पे पड़ता है:

जब क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमत कम होती है तो भारत जैसी ऑयल इम्पोर्ट करने वाली अर्थव्यवस्था को सीधा फायदा मिलता है। इसका असर कई सेक्टर्स और कंपनियों पर पड़ता है:  1. एविएशन कंपनियां (Indigo, SpiceJet, Air India आदि)  हवाई जहाज़ का सबसे बड़ा खर्च ATF (Aviation Turbine Fuel) होता है, जो क्रूड से बनता है। क्रूड सस्ता = ईंधन सस्ता = फ्लाइट का खर्च घटा = मुनाफा बढ़ा। इसलिए एविएशन शेयर चढ़ते हैं। 2. पेंट्स और केमिकल कंपनियां (Asian Paints, Berger Paints, Pidilite आदि)  पेंट और केमिकल प्रोडक्ट्स की कच्ची सामग्री (raw material) पेट्रोलियम से बनती है। क्रूड सस्ता = कच्चा माल सस्ता = प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा।  इस वजह से इन कंपनियों के शेयर ऊपर जाते हैं। 3. ऑटोमोबाइल कंपनियां (Maruti, Tata Motors, M&M आदि) जब तेल सस्ता होता है तो लोगों का ईंधन खर्च घटता है  कार, बाइक की डिमांड बढ़ती है।  इससे ऑटो सेक्टर को फायदा होता है।  4. लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट कंपनियां (Container Corp, Blue Dart, VRL Logistics आदि) ट्रक, बस, ट्रेन में डीज़ल का खर्च बड़ा हिस...

Windfall Tax लगने से किन कंपनियों के शेयर गिरते हैं और बढते है और क्यों।

Windfall Tax लगने से किन कंपनियों के शेयर गिरते हैं और बढते है और क्यों। जिन कंपनियों के शेयर कम होते हैं 1.Oil Producing Companies (जैसे – ONGC, Oil India, Vedanta)  ये कंपनियाँ कच्चा तेल और गैस जमीन से निकालती हैं। जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें बहुत बढ़ती हैं, तो इन्हें अचानक बहुत ज़्यादा मुनाफा मिलने लगता है। सरकार कहती है – “इतना ज्यादा मुनाफा क्यों? थोड़ा टैक्स दो” और इन पर Windfall Tax लगा देती है। टैक्स लगने से इनका नेट प्रॉफिट कम हो जाता है  नतीजा इनके शेयर प्रेशर में आकर गिर जाते हैं। 2. Refining & Export Companies (जैसे – Reliance Industries, Nayara Energy) ये कंपनियाँ पेट्रोल, डीज़ल, ATF (jet fuel) बनाती हैं और विदेश में बेचती हैं। जब ग्लोबल मार्केट में इनके प्रोडक्ट्स का दाम बहुत ऊँचा मिल रहा होता है, तब ये भारी मुनाफा कमाती हैं।  सरकार ऐसे समय में एक्सपोर्ट पर भी Windfall Tax / Export Duty लगा देती है। मुनाफा घटता है निवेशक डर जाते हैं शेयर अक्सर गिर जाते हैं। अब समझते हैं कि Windfall Tax लगने के बाद किन कंपनियों के शेयर बढ़ सकते ह...

इलेक्ट्रिसिटी रेट बढणे से कोनसे कंपनी शेअर को फायदा होता है और क्यो

इलेक्ट्रिसिटी रेट बढणे से कोनसे कंपनी शेअर को फायदा होता है और क्यो  जब बिजली के रेट बढ़ते हैं, तो कुछ कंपनियों को इसका सीधा फायदा होता है — खासकर पावर प्रोड्यूस करने वाली कंपनियों को। 1. पावर जनरेशन कंपनियाँ (Power Generation Companies) जैसे NTPC, Tata Power, Adani Power, JSW Energy आदि। इनका फायदा इसलिए होता है क्योंकि जब बिजली महंगी बिकती है, तो इनकी कमाई (revenue) बढ़ जाती है। 2. कोयला या एनर्जी से जुड़ी कंपनियाँ (Coal & Energy Companies) जैसे Coal India, क्योंकि बिजली बनाने के लिए कोयले की मांग बढ़ जाती है, तो इनका सेल बढ़ता है। 3. रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियाँ (Renewable Energy Companies) जैसे Adani Green, Suzlon, Inox Wind – बिजली महंगी होने पर ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ता है, जिससे इन्हें फायदा होता है।

Crude oil (कच्चा तेल) के दाम बढ़ने से कुछ कंपनियों को फायदा होता है।

Crude oil (कच्चा तेल) के दाम बढ़ने से कुछ कंपनियों को नुकसान होता है, लेकिन कुछ को फायदा भी होता है। चलिए आसान भाषा में समझते हैं   जिन कंपनियों को फायदा होता है: 1. ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनियाँ (तेल खोजने और निकालने वाली)   जैसे: ONGC, Oil India, Reliance Industries (E&P segment)   क्यों फायदा होता है:      ये कंपनियाँ जमीन से कच्चा तेल निकालती हैं। जब क्रूड का रेट बढ़ता है, तो इन्हें अपने तेल के लिए ज्यादा दाम मिलते हैं।  यानी जितना तेल बेचेंगी, उतना ज्यादा मुनाफा। 2. Oilfield Service Providers (तेल निकालने में मदद करने वाली कंपनियाँ)   जैसे: Halliburton, Schlumberger (वैश्विक), भारत में कुछ छोटे सर्विस प्रोवाइडर   क्यों फायदा:      जब तेल के दाम बढ़ते हैं तो बड़ी कंपनियाँ तेल निकालने का काम बढ़ा देती हैं, जिससे इन सर्विस कंपनियों को भी ज्यादा काम और पैसा मिलता है। जिन्हें नुकसान होता है (जानकारी के लिए): Oil Refining कंपनियाँ (जैसे IOC, BPCL, HPCL)  क्योंकि इन्हें तेल महंगा पड़ता है। Paint, Plastic, Ty...

गर्मी के टाइम कोनशे share की प्राईस बढती है और क्यो

गर्मी के टाइम कोनशे share की प्राईस बढती है और क्यो गर्मी (summer) के टाइम कुछ खास sectors के shares की कीमतें बढ़ने का ट्रेंड होता है। इसका reason demand, मौसम और business cycle से जुड़ा होता है। मुख्य रूप से: 1. Electricity / Power Sector (बिजली कंपनियाँ)  गर्मी में बिजली की demand बहुत बढ़ती है (AC, fans, cooling systems के कारण)।  Companies जैसे NTPC, Tata Power, Power Grid के shares की कीमत बढ़ सकती है। 2. Cooling & Consumer Durables (AC, Refrigerator बनाने वाली कंपनियाँ) गर्मी में AC, fridge, water cooler की बिक्री बढ़ती है। Companies जैसे  Voltas, Blue Star, Whirlpool, Havells के shares summer में demand boost के कारण बढ़ सकते हैं। 3.Beverages & Cold Drinks (Thanda drinks / Water bottles)  Soft drinks और packaged water की demand बढ़ती है।  Companies जैसे PepsiCo India, Coca-Cola India के shares को short-term boost मिल सकता है। 4. Agriculture / Fertilizers (कृषि / Fertilizer companies) गर्मी में irrigation और cropping season के लिए fert...