Skip to main content

Change rules from today, buying shares is not easy


Change rules from today, buying shares is not easy
From September 1, 2020, Sebi, the regulatory body of the stock market, has drastically changed the rules for share purchase and sale.  While these rules will increase the safety of investors, buying and selling shares will no longer be easy for them.
Last year, Karvy played with thousands of crores of shares of investors.  At the same time, SEBI had said to take a strong stand.  He has now implemented these new rules.  In such a situation, if you also want to buy shares from today or want to sell your shares, then it is important to know the new rules. 



Know which restrictions of brokers will be stopped, till now brokers used to take power of attorney from their investors.  Based on this, investors used to be arbitrary with the stock.  In most cases, the broker used them without the consent of the investors.
Till now the investor had less role and more of broker in pledge system.  In the new system, the shares will remain in your demat account, and at the same time the clearing house will mark the pledge on the need. 
This way your shares will not go in the broker's account.  Prohibition on the purchase and sale of shares without margin
Until now, the broker used to trade in the stock market, allowing you to buy or sell shares without margin.  This put the entire financial market in jeopardy.  But now under Sebi's new rule, cash segment will also have an upfront margin.  Now there will already be a minimum margin of 22% in the cash segment, only then you will be able to deal. 
At the same time, after selling the shares, you would get the money after 2 days of trading, but the broker used to allow you to buy the shares sold.  Now this will not happen.  Now when you get payment after T plus 2, only
then you will be able to use that money.  Know the margin required for selling demat shares but still if you have shares in demat then you could sell it whenever you want. 
But from today on 1 September 2020 this will not happen.  Now if you want to sell your shares, then you should have a minimum margin of Rs.  However, brokers believe that these rules will increase problems and there will be unrest among stock brokers and investors.  Brokers have demanded from SEBI that the margin should be removed if it sells the delivery.  Brokers demand that there should be no margin on delivery shares.  At the same time, there is a demand of these brokers that there should be no margin on the deals of shares up to Rs 5 lakh.

TRANSLATE IN HINDI

  आज से बदले नियम, शेयर खरीदना नहीं रहा आसान By  

शेयर बाजार की नियामक संस्था सेबी ने 1 सितंबर 2020 से शेयर खरीद बिक्री के नियमों में भारी बदलाव कर दिया है। इन नियमों से जहां निवेशकों की सुरक्षा बढ़ेगी, वहीं उनके लिए अब शेयर खरीदना और बेचना आसान नहीं रह जाएगा। पिछले साल कार्वी ने निवेशकों के हजारों करोड़ रुपये के शेयर के साथ खेल कर दिया था। उसी वक्त सेबी ने कड़ा उठाने की बात कही थी। उसने अब इन नए नियमों को लागू कर दिया है। ऐसे में अगर आप भी आज से शेयर खरीदना चाहते हैं या अपने रखे शेयर बेचना चाहते हैं, तो नए नियम की जानकारी होना जरूरी है। जानिए ब्रोकरों की किन मनमारी पर रोक लगेगी अभी तक ब्रोकर अपने निवेशकों से पॉवर ऑफ अटर्नी ले लेते थे। इसके आधार पर निवेशकों के शेयर के साथ मनमानी करते थे। ज्यादातर मामलों में निवेशकों की बिना सहमति के ही ब्रोकर उनका इस्तेमाल कर लेता था। अभी तक प्लेज सिस्टम में निवेशक की भूमिका कम और ब्रोकर की ज्यादा होती थी। नए सिस्टम में शेयर आपके डीमैट अकाउंट में ही रहेंगे, और वहीं पर जरूरत पर क्लियरिंग हाउस प्लेज मार्क कर देगा। इस प्रकार ब्रोकर के अकाउंट में आपके शेयर नहीं जाएंगे। बिना मार्जिन के शेयर के खरीद और बिक्री पर रोक अभी तक आपको शेयर बाजार में कारोबार करने के लिए ब्रोकर बिना मार्जिन के भी शेयर खरीदने या बेचने की छूट दे देता था। इससे पूरा वित्तीय बाजार संकट में पड़ता था। लेकिन अब सेबी के नए नियम के तहत कैश सेग्मेंट में भी अपफ्रंट मार्जिन लगेगा। अब कैश सेग्मेंट में न्यूनतम 22 फीसदी मार्जिन पहले से होगा, तभी आप सौदा कर सकेंगे। वहीं शेयर बेचने के बाद पैसा आपको अभी ट्रेडिंग के 2 दिन बाद मिलता था, लेकिन ब्रोकर आपको बेचे शेयर के बदले खरीदारी की इजाजत दे देता था। अब ऐसा नहीं हो पाएगा। अब आपको जब टी प्लस 2 के बाद जब पेमेंट मिलेगी, तभी आप उस पैसे का इस्तेमाल कर पाएंगे।   जानिए डीमैट के शेयर बेचने पर भी पर चाहिए मार्जिन अभी तक अगर आपके डीमैट में शेयर हैं तो आप उसे जब चाहे बेच सकते थे। लेकिन आज से यानी 1 सितंबर 2020 से ऐसा नहीं हो पाएगा। अब अगर आप अपने शेयर बेचना चाहते हैं, तो आपके आप न्यूनतम एक मार्जिन होना चाहिए। हालांकि ब्रोकरों को मानना है कि इन नियमों से दिक्कतें बढ़ेंगी और शेयर ब्रोकरों और निवेशकों के बीच बिना मलतब की तकरार होगी। ब्रोकरों ने सेबी से मांग की है कि वह डिलिवरी के बेचने पर मार्जिन को हटाया जाना चाहिए। ब्रोकरों की मांग है कि डिलिवरी वाले शेयरों पर कोई मार्जिन नहीं होनी चाहिए। वहीं इन ब्रोकरों की मांग है कि 5 लाख रुपये तक के शेयर के सौदों पर कोई मार्जिन नहीं लगाना चाहिए। 


Comments

Popular posts from this blog

जब क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमत कम होती है तो इसका असर कई सेक्टर्स पे पड़ता है:

जब क्रूड ऑयल (कच्चे तेल) की कीमत कम होती है तो भारत जैसी ऑयल इम्पोर्ट करने वाली अर्थव्यवस्था को सीधा फायदा मिलता है। इसका असर कई सेक्टर्स और कंपनियों पर पड़ता है:  1. एविएशन कंपनियां (Indigo, SpiceJet, Air India आदि)  हवाई जहाज़ का सबसे बड़ा खर्च ATF (Aviation Turbine Fuel) होता है, जो क्रूड से बनता है। क्रूड सस्ता = ईंधन सस्ता = फ्लाइट का खर्च घटा = मुनाफा बढ़ा। इसलिए एविएशन शेयर चढ़ते हैं। 2. पेंट्स और केमिकल कंपनियां (Asian Paints, Berger Paints, Pidilite आदि)  पेंट और केमिकल प्रोडक्ट्स की कच्ची सामग्री (raw material) पेट्रोलियम से बनती है। क्रूड सस्ता = कच्चा माल सस्ता = प्रॉफिट मार्जिन ज्यादा।  इस वजह से इन कंपनियों के शेयर ऊपर जाते हैं। 3. ऑटोमोबाइल कंपनियां (Maruti, Tata Motors, M&M आदि) जब तेल सस्ता होता है तो लोगों का ईंधन खर्च घटता है  कार, बाइक की डिमांड बढ़ती है।  इससे ऑटो सेक्टर को फायदा होता है।  4. लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट कंपनियां (Container Corp, Blue Dart, VRL Logistics आदि) ट्रक, बस, ट्रेन में डीज़ल का खर्च बड़ा हिस...

Windfall Tax लगने से किन कंपनियों के शेयर गिरते हैं और बढते है और क्यों।

Windfall Tax लगने से किन कंपनियों के शेयर गिरते हैं और बढते है और क्यों। जिन कंपनियों के शेयर कम होते हैं 1.Oil Producing Companies (जैसे – ONGC, Oil India, Vedanta)  ये कंपनियाँ कच्चा तेल और गैस जमीन से निकालती हैं। जब अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें बहुत बढ़ती हैं, तो इन्हें अचानक बहुत ज़्यादा मुनाफा मिलने लगता है। सरकार कहती है – “इतना ज्यादा मुनाफा क्यों? थोड़ा टैक्स दो” और इन पर Windfall Tax लगा देती है। टैक्स लगने से इनका नेट प्रॉफिट कम हो जाता है  नतीजा इनके शेयर प्रेशर में आकर गिर जाते हैं। 2. Refining & Export Companies (जैसे – Reliance Industries, Nayara Energy) ये कंपनियाँ पेट्रोल, डीज़ल, ATF (jet fuel) बनाती हैं और विदेश में बेचती हैं। जब ग्लोबल मार्केट में इनके प्रोडक्ट्स का दाम बहुत ऊँचा मिल रहा होता है, तब ये भारी मुनाफा कमाती हैं।  सरकार ऐसे समय में एक्सपोर्ट पर भी Windfall Tax / Export Duty लगा देती है। मुनाफा घटता है निवेशक डर जाते हैं शेयर अक्सर गिर जाते हैं। अब समझते हैं कि Windfall Tax लगने के बाद किन कंपनियों के शेयर बढ़ सकते ह...

इलेक्ट्रिसिटी रेट बढणे से कोनसे कंपनी शेअर को फायदा होता है और क्यो

इलेक्ट्रिसिटी रेट बढणे से कोनसे कंपनी शेअर को फायदा होता है और क्यो  जब बिजली के रेट बढ़ते हैं, तो कुछ कंपनियों को इसका सीधा फायदा होता है — खासकर पावर प्रोड्यूस करने वाली कंपनियों को। 1. पावर जनरेशन कंपनियाँ (Power Generation Companies) जैसे NTPC, Tata Power, Adani Power, JSW Energy आदि। इनका फायदा इसलिए होता है क्योंकि जब बिजली महंगी बिकती है, तो इनकी कमाई (revenue) बढ़ जाती है। 2. कोयला या एनर्जी से जुड़ी कंपनियाँ (Coal & Energy Companies) जैसे Coal India, क्योंकि बिजली बनाने के लिए कोयले की मांग बढ़ जाती है, तो इनका सेल बढ़ता है। 3. रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियाँ (Renewable Energy Companies) जैसे Adani Green, Suzlon, Inox Wind – बिजली महंगी होने पर ग्रीन एनर्जी का इस्तेमाल बढ़ता है, जिससे इन्हें फायदा होता है।

Crude oil (कच्चा तेल) के दाम बढ़ने से कुछ कंपनियों को फायदा होता है।

Crude oil (कच्चा तेल) के दाम बढ़ने से कुछ कंपनियों को नुकसान होता है, लेकिन कुछ को फायदा भी होता है। चलिए आसान भाषा में समझते हैं   जिन कंपनियों को फायदा होता है: 1. ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनियाँ (तेल खोजने और निकालने वाली)   जैसे: ONGC, Oil India, Reliance Industries (E&P segment)   क्यों फायदा होता है:      ये कंपनियाँ जमीन से कच्चा तेल निकालती हैं। जब क्रूड का रेट बढ़ता है, तो इन्हें अपने तेल के लिए ज्यादा दाम मिलते हैं।  यानी जितना तेल बेचेंगी, उतना ज्यादा मुनाफा। 2. Oilfield Service Providers (तेल निकालने में मदद करने वाली कंपनियाँ)   जैसे: Halliburton, Schlumberger (वैश्विक), भारत में कुछ छोटे सर्विस प्रोवाइडर   क्यों फायदा:      जब तेल के दाम बढ़ते हैं तो बड़ी कंपनियाँ तेल निकालने का काम बढ़ा देती हैं, जिससे इन सर्विस कंपनियों को भी ज्यादा काम और पैसा मिलता है। जिन्हें नुकसान होता है (जानकारी के लिए): Oil Refining कंपनियाँ (जैसे IOC, BPCL, HPCL)  क्योंकि इन्हें तेल महंगा पड़ता है। Paint, Plastic, Ty...

गर्मी के टाइम कोनशे share की प्राईस बढती है और क्यो

गर्मी के टाइम कोनशे share की प्राईस बढती है और क्यो गर्मी (summer) के टाइम कुछ खास sectors के shares की कीमतें बढ़ने का ट्रेंड होता है। इसका reason demand, मौसम और business cycle से जुड़ा होता है। मुख्य रूप से: 1. Electricity / Power Sector (बिजली कंपनियाँ)  गर्मी में बिजली की demand बहुत बढ़ती है (AC, fans, cooling systems के कारण)।  Companies जैसे NTPC, Tata Power, Power Grid के shares की कीमत बढ़ सकती है। 2. Cooling & Consumer Durables (AC, Refrigerator बनाने वाली कंपनियाँ) गर्मी में AC, fridge, water cooler की बिक्री बढ़ती है। Companies जैसे  Voltas, Blue Star, Whirlpool, Havells के shares summer में demand boost के कारण बढ़ सकते हैं। 3.Beverages & Cold Drinks (Thanda drinks / Water bottles)  Soft drinks और packaged water की demand बढ़ती है।  Companies जैसे PepsiCo India, Coca-Cola India के shares को short-term boost मिल सकता है। 4. Agriculture / Fertilizers (कृषि / Fertilizer companies) गर्मी में irrigation और cropping season के लिए fert...